त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सूरजपुर पुलिस लाइन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सूरजपुर पुलिस लाइन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन

PPN NEWS

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सूरजपुर पुलिस लाइन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस स्तर से भी तैयारियां आरंभ हो गई हैं। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत पदों का आरक्षण लागू होते ही पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक आकर चुनाव के संबंध में चर्चा कर रहे है साथ शांतिपूर्ण ढंग चुनाव को करने के लिए मॉकड्रिल कर के दंगा नियन्त्रण उपकरणों से अभ्यास भी कर रहे है। 


सूरजपुर पुलिस लाइन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे मौजूद पुलिसकर्मियों को आगामी चुनावों और आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर  दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया एवं मॉकड्रिल से संबंधित अन्य जानकारियां दी गई। इस मॉकड्रिल का उददेश्य पुलिसकर्मियों को किसी भी परिस्थितियों का सामना करने के लिए अभ्यास करना था। दंगा रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मियों को आंसू गैस, रबर बुलेट, प्लास्टिक बुलेट आदि की भी रिहर्सल कराई गई। ड्रिल रिहर्सल के दौरान फोटोग्राफ टीम, एलआईयू, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, घुड़सवार पुलिस, आंसू गैस, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी और फर्स्ट एंड पार्टी ने हिस्सा लिया।


पुलिस उपायुक्त लाईन ने बताया कि दंगा होने पर क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि पहले दंगा रोकने के सभी प्रयास करने चाहिए और जब दंगा हो जाए तो फिर आंसू गैस के गोले से लेकर पानी की बौछार करनी चाहिए। उसके बाद भी बात न बनें, तो ही फायरिग करनी चाहिए। मॉक ड्रिल के दौरान पथराव, फायरिग भी हुई और कई लोग घायल भी हुए, जिन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया। करीब एक घंटे तक मॉकड्रिल चला।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *