होली के आड़ में खाकी के नाक के नीचे हुआ तांडव-- आक्रोश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 March, 2022 20:37
- 466

प्रतापगढ
19.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
होली की आड़ मे खाकी की नाक के नीचे रात भर हुआ ताण्डव, आक्रोश
प्रतापगढ़। होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली की नाक के नीचे उपद्रवियों ने होलिका दहन की रात जमकर बवाल काटा। उपद्रवियों ने आधा दर्जन प्रतिष्ठानों के बाहर रखे काउण्टर तथा तख्त व मेज कुर्सियों के साथ कई वाहनों मे तोडफोड कर नग्न ताण्डव किया। सुबह होने पर लोगों ने जब माजरा देखा तो आवाक रह गये। गुरूवार की रात नगर के कालाकांकर हाइवे पर अज्ञात उपद्रवियों ने होली की आड़ मे जमकर बवेला काटा। आरोपियों ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप कर्मचारी नेता रामलोचन त्रिपाठी की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं व्यापारी अनिल गुप्ता, आमिना, प्रदीप पाल, गुडडू कौशल, विजय कुमार, शैलेन्द्र, सुमित आदि की दुकानों के काउण्टर तथा तख्त एवं फर्नीचर तोडफोड कर नष्ट कर दिये। जानकारी होने पर बाजार के लोगों मे आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और होली का हवाला देकर कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों के गुस्से को शांत कराया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालते हुए उपद्रवियों की तलाश मे जुटी है। इधर होली पर नगर की बाजार मे पहली बार इस प्रकार के बवेले को लेकर व्यापारियों तथा आम लोगों मे शनिवार को भी गुस्से का माहौल बना दिखा। थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा। इधर होली के दिन भी कोतवाली क्षेत्र मे जगह जगह मारपीट व सिर फुटौव्वल की घटनाओं मे बाढ़ दिखी। जलेशरगंज, नया का पुरवा, गोसांई का पुरवा, शीतलमऊ वार्ड, सांगीपुर वार्ड मे मारपीट की घटनाओं मे लोग चुटहिल हुये है। कई मामलो मे पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर तहरीर पर जांच शुरू की है।
Comments