घर में घुसकर नीलगाय ने मचाया तांडव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2022 23:28
- 602

प्रतापगढ
26.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर में घुसकर नीलगाय ने मचाया ताण्डव
प्रतापगढ। नीलगाय जंगली जानवर है अगर यह कभी इंसान की बस्ती में प्रवेश कर जाता है तो हड़बड़ाहट में काफी बड़ा नुस्कान कर जाता है आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव में मंगल वार को काशी लाल शर्मा की बेटी की बारात आई थी अचानक बारात में नीलगाय आ पहुंचा वैवाहिक जय माल का कार्यक्रम चल रहा था घराती बारातियों के स्वागत में लगे थे तभी जंगल से भटक कर नीलगाय सादी कार्यक्रम में आ पहुंचा नीलगाय आने से वहां पर मौजूद लोगों में अफ़ारा तफरी मच गई इसी बीच नीलगाय बगल के घर बने राम लखन वर्मा के घर में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे के अंदर लगे पानी का नल बाल्टी बर्तन आदि सामानों को तोड़ डाला ग्रामीणों की मदद से किसी तरह नीलगाय को बाहर खदेड़ कर लोगों ने राहत की सांस ली
Comments