मांधाता तालाब की पैमाइश करने पहुंची राजस्व की टीम, ग्रामीणों को तालाब पर अवैध कब्जे को छोड़ने का दिया गया निर्देश

मांधाता तालाब की पैमाइश करने पहुंची राजस्व की टीम, ग्रामीणों को तालाब पर अवैध कब्जे को छोड़ने का दिया गया निर्देश

प्रतापगढ़




11.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




मान्धाता तालाब की पैमाइश को पहुंची राजस्व विभाग की टीम,ग्रामीणों को तालाब पर अवैध कब्जे को छोड़ने का दिया गया निर्देश




 प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के मांधाता क्षेत्र में ग्रामीणों ने (संता तारा) तालाब पर अवैध कब्जा कर खेत में तब्दील कर लिया था जिसकी शिकायत करने पर राजस्व विभाग की टीम ने प्राचीन तालाब की पैमाइश की, जिससे कब्जाधारियों में खलबली मची रही।गौरतलब है कि मांधाता के कुछ लोगों के शिकायत पर तालाब पर मिट्टी भराव कर पक्के निर्माण करने की शिकायत तहसील दिवस के माध्यम से की थी बुधवार को कई लेखपाल अपनी टीम के साथ पहुंचे बहुचर्चित मांधाता कोतवाली के सामने संता तारा तालाब पर पहुंचे और जरीफ डाल कर तालाब के चारों तरफ से नाप तौल कर पैमाइश की गई जिससे तालाब पर निर्माण कर व अवैध कब्जे कर खेत में तब्दील कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और हर कोई इस जुगत में लग गया कि किसी तरह तालाब में मिट्टी भराव करके पाई-पाई जोड़ने के बाद बनाया गया उसका मकान पैमाइश क्षेत्र से बाहर रह जाए इस दौरान कोतवाली मांधाता पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही लेखपाल ने बताया कि तलाब की पैमाइश कर ली गयी है वहीं दूसरी ओर कथाकथित लोगों के अनुसार उक्त तालाब लगभग 52 बीघा दर्ज है जो मौके पर कम है और वही लेखपाल द्वारा सर्वे रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप देगे अगले चरण में तालाब की भूमि में कब्जा जमा कर रह रहे ग्रामीणों के कब्जे को चिह्नित किया जाएगा कि उनके कब्जे में कितनी भूमि है तालाब को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कब्जा मुक्त कराया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *