जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य की मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट ओं को किया तैनात

जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य की मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट ओं को किया तैनात

प्रतापगढ 




11.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य की मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटों को किया तैनात



प्रतापगढ़। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य की मतगणना दिनांक 12 अप्रैल 2022 को प्रातः 8 बजे से क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में सम्पन्न होनी है। मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने विभिन्न स्थलों पर अधिकारियों/मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया है। उन्होने मतगणना स्थल अफीम कोठी के उत्तरी दिशा में कटरा-प्रतापगढ़ बैरियर मार्ग पर तहसीलदार (न्यायिक) सदर धीरेन्द्र कुमार, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि तिवारी को, मतगणना स्थल अफीम कोठी के दक्षिणी दिशा में प्रतापगढ़-कटरा बैरियर मार्ग पर तहसीलदार पट्टी मनोज कुमार व डीसी एन0आर0एल0एम0 डा0 नागेन्द्र नारायण को, मतगणना स्थल अफीम कोठी के मुख्य द्वारा गेट नं0-1 पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर को, मतगणना स्थल में अफीम कोठी परिसर में कार्मिकों व एजेण्टों के मतगणना हॉल में जाने वाले स्थल हेतु बने बैरियर पर अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम) डीपी सिंह को, मतगणना स्थल अफीम कोठी में एजेण्टों के मतगणना हॉल में प्रवेश करने वाले गेट पर अपर उपजिलाधिकारी (द्वितीय) राम नारायण को व मतगणना स्थल अफीम कोठी में मतगणना हॉल के पीछे उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पट्टी संगम लाल को नियुक्त किया है। मतगणना के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल/पीएसी बल तैनात रहेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *