टाइनी संचालक से ढाई लाख रुपये की लूट, क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़
22. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
टाइनी संचालक से ढाई लाख रुपये की लूट, क्षेत्र मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार में टाइनी शाखा के संचालक बद्रीनाथ गौतम पुत्र लाल बहादुर मंगलवार को करीब पांच बजे शाम को टाइनी शाखा बंद करके अपने भतीजे देवेन्द्र के साथ रत्तीपुर ढकवा -रत्तीपुर मार्ग से होकर अपने घर रत्तीपुर जा रहे थे ।टाइनी शाखा से एक किलोमीटर दूर पूरा गांव के तुर्कियान बस्ती से पहले बाइक सवार पीछा कर रहे थे। बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने बाइक को आगे लगा कर रोक लिया ।बदमाश शाखा संचालक व उसके भतीजे की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार देने की धमकी दी ।बाइक पर पीछे बैठे टाइनी शाखा के संचालक के भतीजे से रूपया भरा बैंग बदमाश रत्तीपुर की तरफ फरार हो गए । पीड़ित बद्रीनाथ ने बताया कि बैंग में ढाई लाख रूपया कैश व एक लैपटाप सहित जरूरी कागजात को बदमाश लूट ले गए ।भतीजे देवेन्द्र के साथ पहुंचे बद्रीनाथ ने देवसरा पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।एसओं सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ढाई लाख की लूट की बात बताई जा रही हैं ।घबराहट में टाइनी संचालक कभी एक लाख, कभी डेढ लाख, अब ढाई लाख बता रहा है ।अभी तहरीर नहीं मिली है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
Comments