जमीनी मामले में तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया मौका-मुआयना

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी मामले में तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकरी ने किया मौका-मुआयना
प्रतापगढ जनपद के फतनपुर थानान्तर्गत बीरापुर (तर्रोईडीह) में राजस्व के मामले देखने पहुंचे तहसीलदार व सी ओ रानीगंज!जमीनी विवाद को बढते देख पुलिस प्रशासन व राजस्व इस समय काफी मुस्तैद दिखता नजर आ रहा है,ताकि बडी घटनाओं का जन्म न हो सके! ऐसे एक मामला राजस्व से सम्बंधित बीरापुर राजस्व ग्राम तर्रोईडीह में आये दिन विवाद की रस्साकसी को देखते हुए तर्रोईडीह निवासी कोइला देवी , जोखूराम , राजेन्द्र आदि के मामले को देखने श्रद्धा पाण्डेय तहसीलदार व डा अतुल अंजान त्रिपाठी सी ओ रानीगंज, गणेश प्रसाद सिंह एस ओ फतनपुर,ने दलबल के साथ मौके की स्थलीय जांच करते हुए सभी पक्षकार की बातों को सुनते हुए माननीय न्यायालय की गरिमा तथा मिले आदेश पर ही कार्य करने की सलाह देते हुए आपसी सामंजस्य बनाये रखने की अपील की,! मौके पर फतेहशंकर लेखपाल, सालिक प्रसाद पाठक एस आई, राधेश्याम सिंह एस आई, तथा तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे!
Comments