कूड़े के ढेर में तब्दील स्वच्छ भारत मिशन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2021 23:46
- 406

प्रतापगढ
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कूड़े के ढेर में तब्दील स्वच्छ भारत मिशन
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज विकासखंड के राजापुर गांव के सेक्रेटरी इसको पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बाबागंज विकासखंड के राजापुर विन्ध्यन गांव सभा में सामुदायिक शौचालय गांव से 1 किलोमीटर दूर मानक के विपरीत नितांत ऊसर में बनवा दिया है ।जिसका मनुष्यों में कोई उपयोग ही नहीं नज़र आ रहा है ।अगर कोई किसी का उपयोग निकल कर आ रहा है तू वो है योगी सरकार में आवारा मवेशियों के ।सार्वजनिक शौचालय का दीदार सिर्फ गाय ही कर रही हैं
मनुष्य से मीटर दूर, क्योंकि आबादी से सैकडों मीटर दूर गौशाला के सामने ही सामुदायिक शौचालय बना है। राजापुर विंध्यन गांव में बना सामुदायिक शौचालय की रंगाई पुताई साल भर भी टिक नहीं पाई, पानी की टंकी भी नहीं है सिर्फ एक ही टंकी शो पीस में रखी गईं हैं।बिजली कनेक्शन भी नदारद दिखा।
Comments