आबादी की जमीन के विवाद में दबंगों ने घर पर चढ़कर मचाया तांडव

आबादी की जमीन के विवाद में दबंगों ने घर पर चढ़कर  मचाया तांडव

प्रतापगढ़



01.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



आबादी की जमीन के विवाद में दबंगों ने घर पर चढ़कर मचाया तांडव,




प्रतापगढ में  बीती रात लाठी-डंडों व असलहे से लैश होकर हमलावर हुए दबंग, दबंगो ने महिलाओं तक को भी नहीं बक्शा, मौके पर मौजूद परिवार के महिला ,पुरूष व बच्चों को भी जमकर पीटा।अवैध असलहा के साथ दबंगो ने घर पर चढ़कर किशोरियों से की अभद्रता और मारी गोली।गोली किशोरी के आँख को छीलते हुए निकली बगल से,गोली के छर्रे लगने से किशोरी हुई बेहोश।आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अचानक हमलवार हुए दबंगो के आतंक से थर्राया इलाका। दबंगो ने कंधई थाना क्षेत्र के इलाके से भी बुलाए थें गुंडे।घायलों का कहना है कि आधा दर्जन दबंगो में तीन लोग अवैध असलहे के साथ एवं और सभी लाठियों के साथ पहुँचकर एक राय होकर दबंगो ने महिलाओं व पुरुषों समेत घर के बच्चों पर भी बरपाया कहर। महिलाओं को घसीट-घसीट कर दबंगों ने पीटा। गम्भीर रूप से घायल महिलाएं हुई बेहोश।

 मारपीट में आठ लोग हुए घायल ,तीन घायलों का स्थानीय सीएचसी पट्टी में चल रहा है इलाज और तीन की गंभीर हालत को देखते हुए पट्टी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल किया रेफर।उक्त मामला पट्टी कोतवाली के महदहा गांव के रहने वाले फूलचंद्र पुत्र महावीर के परिवार के साथ हुई घटना। पीड़ित परिवार ने स्थानीय कोतवाली पट्टी में मामलें के सम्बन्ध में दी है तहरीर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *