तीन स्टेशन अधीक्षक समेत चार रेल कर्मियों का तबादला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 April, 2022 21:43
- 516

प्रतापगढ
29.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन स्टेशन अधीक्षक समेत चार रेल कर्मियों का तबादला
प्रतापगढ। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में स्थानीय रेलवे स्टेशन के दो अधीक्षक समेत चार रेलकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है।जिसमें परिचालन अधिकारियों के चहेते प्रभारी एसएस शमीम अहमद का भी नाम है। ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।परिचालन विभाग ने लखनऊ मंडल ने करीब दो सौ कर्मचारियों की सामायिक ट्रांसफर लिस्ट जारी की हैं।जिसमें प्रतापगढ़ स्टेशन के चार कर्मचारियों का नाम भी है।लिस्ट में प्रभारी एसएस शमीम अहमद, एसएस एसपी पांडेय,आरसी ओझा और कमर मोहम्मद का नाम शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार ट्रान्सफर लिस्ट 27 अप्रैल को जारी हुई। 28 को प्रतापगढ़ में लोगों को इसकी जानकारी हुई। लिस्ट के अनुसर शमीम चिलबिला, कमर जगेसरगंज, एसपी पांडे विश्वनाथगंज और और आरसी ओझा का अंतू स्टेशन के लिए ट्रांसफर हुआ है। खास बात एस एस प्रतापगढ़ शमीम की है। जो परिचालन के अधिकारियों के चहेते है। उनको भी हटा दिया गया है। इनके स्थान पर एलबीराम सुरियावां, परवीन सिंह गौरीगंज, मुकेश वर्मा जगेसरगंज और आब्दी का विश्वनाथगंज से प्रतापगढ़ के लिए ट्रान्सफर हुआ है। ये लोग तैनाती वाले स्थान पर ज्वाइन करेगें कि नहीं यह तो समय बतायेगा। लेकिन न जाना पड़े इसके लिए जुगाड़ में लग गए हैं। फिलहाल अधिक चर्चा शमीम की हो रही है। जो अधिकारियों के नजदीक बताए जाते हैं,इनका ट्रांसफर हो गया है।चर्चा है कि यूनियन की निगाह में खटक रहे हैं। चुनाव में इनकी भूमिका भी संदिग्ध रही है। ऐसा माना जा रहा है।
Comments