मांधाता ब्लॉक की बैठक में विधायक जीत लाल पटेल का दिखा नया स्वरूप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 May, 2022 19:09
- 620

प्रतापगढ
12.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मांधाता ब्लॉक की बैठक में विधायक जीत लाल पटेल का दिखा नया स्वरूप
प्रतापगढ। विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एम आई एम से उम्मीदवार रहे अशफाक अहमद के भाई ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद का बैठक में किया खुला समर्थन।ब्लाक प्रमुख के चुनाव में अपना दल के ही उम्मीदवार को इसरार अहमद ने हराया था चुनाव।अपना दल के उम्मीदवार को चुनाव हराने वाले ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद का विधायक जीत लाल पटेल ने किया खुला समर्थन।भाजपा अपना दल गठबंधन से विधायक निर्वाचित हुए जीत लाल पटेल अपना दल के ही प्रत्याशी को ब्लॉक प्रमुख चुनाव हराने वाले का किया खुला समर्थन।धरने पर बैठकर बढ़वा दिया ब्लॉक में बैठक का समय 12:00 बजे तक था अंतिम समय विधायक की जिद पर बढ़ा 2 घंटे का समय।योगी मोदी व अनुप्रिया के नाम पर चुनाव जीते जीत लाल पटेल ने सवर्णों की खुन्नस में किया प्रमुख इसरार अहमद का समर्थन।विधायक के धरने से मचे बवाल के बीच बढ़ गया 2 घंटे का समय सूत्रों की मानें तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विधायक के लोग खुद की कार में बैठा कर ले कर आए।अगर आज की बैठक में इसरार अहमद नहीं साबित कर पाते बहुमत तो छीन जाता वित्तीय अधिकार।2 माह फिर होगी बैठक विपक्ष ने कहा कि 2 माह बाद फिर से अल्पमत किया जाएगा पेश विधायक का दोहरा स्वरूप विश्वनाथगंज की जनता ने आज देख लिया।भाजपा के सहयोगी दल अपना दल से विधायक निर्वाचित हुए जीत लाल पटेल कर रहे दलीय व्यवस्था के विपरीत कार्य।विश्वनाथगंज विधानसभा के मांधाता ब्लाक में आज आयोजित थी क्षेत्र पंचायतों की बैठक।
Comments