रंग लाने लगा मोना का आक्सीजन प्लांट का प्रयास, सर्वे हुआ पूर्ण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 May, 2021 18:05
- 421

प्रतापगढ
15.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रंग लाने लगा मोना का ऑक्सीजन प्लांण्ट का प्रयास, सर्वे हुआ पूर्ण
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के नगर स्थित ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रयास में तेजी दिखने से लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को लेकर गैस लाइन तथा सिलेण्डर आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। सीडीओ के निर्देश पर विशेषज्ञ टीम ने आक्सीजन प्लांट के लिए ट्रामा सेंटर परिसर में स्थल का भी चयन किया। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता की मौजूदगी में गैस लाइन के लिए भी रूपरेखा को अंतिम रूप दे दी गई। वहीं महकमें ने प्लांट को लेकर लगने वाले व्यय की भी विधायक मोना की विधायक विकास निधि से मंजूरी मिलने के बाद इसकी स्थापना कराये जाने की औपचारिकताएं भी पूर्ण की है। इधर विभाग ने विधायक द्वारा ट्रामा सेंटर के लिए बीस ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय किये जाने की भी मंजूरी को लेकर विभाग ने इनके क्रय किये जाने के लिए भी सक्षम इकाई को आदेश निर्गत किया है। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के प्रस्ताव पर विभाग तेजी से ऑक्सीजन प्लांट के ट्रामा सेंटर में स्थापना कराए जाने की प्रक्रिया मे लगा है। उन्होनें बताया कि शीघ्र ही समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण कर इस दिशा में सार्थक प्रगति मिल सकेगी। इधर विधायक आराधना मिश्रा मोना के कोरोना महामारी में ट्रामा सेंटर में आक्सीजन प्लांट की स्थापना कराये जाने की बड़ी सार्थक पहल व बीस नग ऑक्सीजन सिलेण्डरों की भी व्यवस्था को लेकर विधायक निधि से प्रबन्ध की सर्वत्र सराहना देखी जा रही है। नगर की सीएचसी में आक्सीजन की उपलब्धता मे कमी के कारण अभी जरूरतमंद मरीज प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किये जाने की विवशता मे देखे जाते है। आक्सीजन प्लांट की स्थापना हो जाने के बाद मरीजों को ट्रामा सेंटर में ही बेहतर उपचार स्थाई रूप से मिलने लगेगा। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक मोना द्वारा ऑक्सीजन प्लाण्ट की त्वरित स्थापना को लेकर शासन स्तर पर भी लगातार प्रयास तेजी पर है। उन्होनें बताया कि विधायक ने इस संदर्भ में महत्वपूर्ण विभागों को अलग से भी पत्र लिखा है। पूर्व प्राचार्या डा. श्यामदुलारी सिंह, पूर्व प्रधानाचार्या डा. पूर्णिमा मिश्रा, पूर्व एसीएमओ डा. आरएस त्रिपाठी, डा. एके द्विवेदी, सभासद रीना कौशल, सभासद स्वाती जायसवाल, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय आदि का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने समय की जरूरत को देखते हुए लालगंज के साथ न केवल रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र बल्कि तहसील क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों को बड़े पैमाने पर राहत देने का मानवीय कदम उठाया है। वहीं नगर तथा ग्रामीण अंचल की बाजारो मे भी विधायक मोना के ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की पहल को लेकर लोगों मे सराहनीय चर्चा देखी जा रही है।
Comments