व्यय प्रेक्षक एस एम सुरेंद्र नाथ ने जिला आबकारी अधिकारी व इक्साइज इन्सपेक्टर के साथ की बैठक

व्यय प्रेक्षक एस एम सुरेंद्र नाथ ने जिला आबकारी अधिकारी व इक्साइज इन्सपेक्टर के साथ की बैठक

प्रतापगढ 




10.02.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्र नाथ ने जिला आबकारी अधिकारी व एक्साइज इन्सपेक्टर के साथ की बैठक




 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विधानसभा विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़़, पट्टी व रानीगंज के व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्रनाथ आईआरएस ने जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, एक्साइज इन्सपेक्टर पट्टी और रानीगंज आनन्द शुक्ला, एक्साइज इन्सपेक्टर सदर अमित सिंह एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और जिले में अवैध शराब के बारे में जानकारी प्राप्त की और आयोग द्वारा बताये गये गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में उन्होने रानीगंज विधानसभा के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा फतनपुर थाने के पास लगी चेक पोस्ट पर कुछ वाहनों की विधिवत् चेकिंग कराई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उनके साथ लाइजन अफसर के रूप में मुख्य खाद्य सुरक्षा औषधिक एवं प्रशासन अधिकारी प्रदीप कुमार एवं डा0 मोहम्मद अनीस उपस्थित रहे।

विधानसभा विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन एवं प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0 ने जिला सेवायोजन कार्यालय में स्थापित जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम एवं एम0सी0एम0सी0 सेल का निरीक्षण किया एवं कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम में आने वाले निर्वाचन सम्बन्धी सभी प्रकार की शिकायतों का निस्तारण तत्काल गुणवत्तापूर्ण किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। एम0सी0एम0सी0 के निरीक्षण में उन्होने निर्देशित किया कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया में प्रचारित एवं प्रसारित होने वाले समाचारों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज से सम्बन्धित प्रकरणों की गहन जांच भी की जाये। इस दौरान लायजन आफिसर उपायुक्त वाणिज्यकर राम भवन, लायजन आफिसर सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग चन्द्रवीर उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *