जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा- 6 में प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी 16 व 17 दिसंबर को आवेदन की त्रुटियां सुधारें

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा- 6 में प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी 16 व 17 दिसंबर को आवेदन की त्रुटियां सुधारें

प्रतापगढ 



09.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी 16 व 17 दिसम्बर को आवेदन की त्रुटियॉ सुधारें




जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा (सत्र 2022-23) हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर तक निर्धारित है। उन्होने बताया है कि आनलाइन आवेदन के समय यदि अभ्यर्थी के आवेदन में जेण्डर (मेल/फिमेल), कैटेगरी (जर्नल, ओबीसी, एससी, एसटी), एरिया (रूलर, अर्बन), डिसएबिलिटी, परीक्षा का माध्यम (हिन्दी, इंग्लिश) कोई त्रुटि, सुधार या बदलाव की आवश्यकता है तो केवल दो दिवसों दिनांक 16 दिसम्बर व 17 दिसम्बर को नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा पासवर्ड (जन्म तिथि) के द्वारा लागिन करके सुधार सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *