नहर सूखी, बर्बाद हो रही गेहूं की फसल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2021 17:45
- 525

प्रतापगढ
10.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नहर सूखीं, बर्बाद हो रही गेहूं की फसल
प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा रामपुर नहर में दो महीने से पानी नहीं आया है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं। जमा पूंजी खर्च कर बोई गेहूं की फसल सूखने के कगार पर है। ऐसे में किसान हताश हो गया है।रामपुर नहर से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। हालात ये हैं कि पिछले दो माह से नहर में पानी नहीं आया है। सिंचाई के अभाव में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। सूखती फसलें देख कर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। निजी नलकूपों से भी पानी नहीं मिल रहा है, क्योंकि नलकूप मालिक सिर्फ फसलें बचाने में लगे हैं।ऐसे में खासकर छोटे किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। नहर के सहारे किसान गेहूं, सरसों, मटर, आलू व हरी सब्जियां तैयार करते हैं। मौके का फायदा उठाकर कुछ नलकूप मालिक दो गुना दामों में पानी देते हैं, जो छोटे किसानों को लिए आसान नहीं है।क्षेत्र के पूरे दलपत शाह विक्रम पट्टी गोविंदपुर कबीरपुर धौराहरा तीबीपुर अकारी पुर तिव रान केटकर औ रा ई नारंग पुर बेला रामपुर रानी पुर आदि गांव के किसान नहर में पानी न आने से फसलों के सिंचाई की समस्या हो रही है। फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। नहर में पानी न आया तो किसान बर्बाद हो जाएगा।गेहूं समेत अन्य फसलों को वर्तमान समय में पानी बहुत ही जरूरत है। पानी न मिला तो फसल के साथ किसान भी बर्बाद हो जाएगा। इसके बावजूद सिंचाई विभाग को किसानों की तनिक भी चिंता नहीं है।
Comments