तेज रफ्तार पिकप डाला ने मासूम को मारी टक्कर, मौके पर मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 May, 2022 09:03
- 469

प्रतापगढ
03.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तेज रफ्तार पिकप डाला ने मासूम को मारी टक्कर,मौके पर मौत
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंदाह में तेज़ रफ़्तार पिकप डाला सड़क किनारे पगडंडी पर अपने मां बाप के साथ बैठी नाबालिग लड़की को कुचला दिया।इस हादसे में नाबालिग लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकप डाला किशुनगंज की तरफ से तेज़ रफ्तार से आ रही थी कि मंदाह में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंदाह के पास आज दोपहर करीब 1.30 के आस पास नाबालिग युवती को कुचल दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक रिया वर्मा उम्र 8 पुत्री संत प्रताद वर्मा बाहूपुर की निवासी है जो मुंबई से आज अपने ननिहाल ठकठैया आ रही थी तभी मंदा ह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास सड़क हादसे में रिया वर्मा की मौत हो गई।पिकप डाला का ड्राइवर डाला छोड़ मौके से फरार हो गया।पिकप डाला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।रिया वर्मा के पिता संत प्रसाद की बहन की शादी कल यानी 4 मई को है।घटना की सूचना जैसे ही कंधई इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह को मिली तो वह मय हमराह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।तब तक परिजन शव को ले जा चुके थे। शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments