अपराधियों की अब खैर नही एसओजी प्रभारी विनोद यादव।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य।
अपराधियों की अब खैर नही एसओजी प्रभारी विनोद यादव।
-बताते चले गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जामो तिराहा गौरीगंज के पास से एसओजी प्रभारी विनोद कुमार,थाना प्रभारी गौरीगंज अरूण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे मुखबिर के सूचना पर एसओजी टीम संयुक्त पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वचित अपराधी 25 हजार का इनामी दर्जनो सगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अमेठी जनपद में काफी दिनों से अन्तर्जनपदीय लुटेरों का काम धड़ल्ले से फल फूल रहा था। अपराध पर अकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश कुमार सिंह के र्निदेश पर कई दिनो से ताबड़तोड़ अभियान मे एसओजी प्रभारी के कडी मेहनत के साथ आधा दर्ज से अधिक अवैध असलहो के साथ युवको को गिरफ्तार करते हुये सलाखो के पीछे भेजा। एसओजी टीम कांस्ट सोनू यादव,कांस्ट अकित पाण्डे, धीरेन्द्र कुमार सहित गौरीगंज पुलिस ने आपनी सक्रियता दिखाते हुए कल दिनांक 17 को तकरीबन 1 बजे जामो तिराहा गौरीगंज के पास से 25 हजार का इनामी बदमाश अंशू उर्फ अंशुमान सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी राकी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को किया गिरफ्तार जिसके पास से 1 अबैध तमंचा 315बोर व 2 जिन्दा कारतूस व पूर्व मे ऱाष्टीय मार्ग स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा से लूट के ₹4500/ रुपए की नकदी भी बरामद किया,अंशू उर्फ अंशुमान सिंह अपराधियों का बादशाह बन कर अपराध को बढावा देने मे माहिर था। मुखबिर के सूचना पर अपराधी को गिरफ्तार करके के भेजा जेल,अमेठी पुलिस को एसओजी टीम ने दी बडी कामयाबी।
Comments