आटोमोबाइल्स की दुकान में चोरी का प्रयास कर रहे बदमाशों ने सिपाही पर झोंका फायर, सिपाही घायल

प्रतापगढ
28.05.2021
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
ऑटो मोबाइल्स की दुकान में चोरी का प्रयास कर रहे बदमाशों ने सिपाही पर झोंका फायर,सिपाही घायल
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर के पास इलाके मे नेशनल हाइवे पर आटो मोबाइल्स में चोरी का प्रयास कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायर झोंक दिया। हालांकि जब तक सीओ व कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचते बदमाश पैदल ही गली से भाग निकले। घटना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन मे हडकंप मच गया। आननफानन मे जिले की स्वॉट टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के सीसी फुटेज को लेकर माथापच्ची में दिखी। वहीं ऑटो मोबाइल्स के संचालक तथा अधिवक्ता विनय जायसवाल की तहरीर पर चोरी के प्रयास व तोडफोड समेत सिपाही को गोली मारने को लेकर पुलिस ने शुक्रवार की भोर अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। स्थानीय कोतवाली की नाक के नीचे नेशनल हाइवे के लखनऊ-वाराणसी पर आनंद ऑटो मोबाइल्स में गुरूवार की आधी रात के बाद करीब एक बजे चार बदमाश आ धमके। बदमाशों ने दुकान के मेन गेट का ताला तोड दिया। इसके बाद शोरूम में भी ताला तोडकर बेखौफ अंदर घुस गये। बदमाशों ने शोरूम मे भी लॉकर तोड़ना शुरू किया। शोरूम में तोडफोड की आवाज सुन आटो मोबाइल्स के संचालक विनय तथा उनका परिवार जग गया। बेडरूम में सीसी कैमरे से विनय ने शोरूम का नजारा देखा तो दंग रह गये। फौरन पीडित व्यवसाई ने हंड्रेड डॉयल तथा कोतवाल को फोन पर सूचना दी। आननफानन में हंड्रेड डॉयल मे तैनात सिपाही राजकिशोर सिंह चौहान 25 एक होमगार्ड के साथ एजेन्सी पहुंच गया। इधर बदमाश अंदर चोरी की गतिविधि मे लगे थे। पीडित व्यवसाई ने पुलिस को बताया कि बदमाश अंदर सब्बल तथा असलहे से लैस है। इसके बावजूद युवा सिपाही ने जोश में चूंक कर दी। बदमाशों को दबोचने के लिए वह टार्च की रोशनी करते शोरूम में जा घुसा। इधर सिपाही को शोरूम मे आता देख अंदर छिपे बदमाशो मे से एक ने सिपाही पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। सिपाही गोली लगते ही बचाव के लिए मकान के अंदर भागा। इस बीच मौका पाते ही बदमाश ताबडतोड फायरिंग करते बगल की गली से निकल गये। सूचना पर जैसे ही कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया पहुंचे और उन्हें सिपाही के घायल होने की सूचना मिली उसे लेकर वह लालगंज सीएचसी पहुंचे। इस बीच घटना की जानकारी पाकर सीओ जगमोहन भी घटनास्थल पहुंच गये। सीओ तथा कोतवाल की देखरेख में घायल सिपाही का सीएचसी मे प्रारंभिक उपचार हुआ। चिकित्सकों ने सिपाही की गंभीर दशा देख उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। कडी पुलिस सुरक्षा के बीच घायल सिपाही को फौरन एसआरएन भेजवाया गया। वहां अभी भी उसका इलाज जारी बताया जाता है। इधर चोरी की घटना के प्रयास में सिपाही को गोली लगने की जानकारी होते ही जिला पुलिस प्रशासन मे हडकंप मच गया। आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह तथा एसपी आकाश तोमर ने पल पल की जानकारी फोन पर लेनी शुरू कर दी। एसपी के निर्देश पर स्वॉट टीम भी घटनास्थल पहुंची। स्वाट टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद एजेंसी के सीसी फुटेज को अपने साथ जिला मुख्यालय परीक्षण के लिए ले गयी है। सीसी फुटेज मे बदमाशो को अंदर चोरी की गतिविधि के साथ सिपाही पर फायर की तस्वीर की पडताल तेजी से हो रही है। इधर घटना को लेकर अधिवक्ता विनय जायसवाल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी सुबह बाजार मे हुई तो व्यापारियों मे भी आक्रोश देखा गया। वहीं विनय जायसवाल संयुक्त अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्य भी है। जिसके चलते शुक्रवार को दिन भी वकीलों मे भी घटना को लेकर नाराजगी के स्वर फूटते दिखे। इधर नेशनल हाइवे पर घटना को लेकर एक बार फिर पुलिस के रसूख को बदमाशों ने तगड़ी चुनौती दी है। बदमाशो ने पुलिस पर भी दुस्साहसिक फायर कर खाकी को बेचैन कर रखा है। हालांकि सीओ जगमोहन का कहना है, घटना की कई स्तर पर जांच की जा रही है, शीघ्र ही खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
Comments