वरिष्ठ पत्रकार के छोटे भाई के निधन पर लोगों ने व्यक्त किया शोक संवेदना

प्रतापगढ
10.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वरिष्ठ पत्रकार के छोटे भाई के निधन पर लोगों ने व्यक्त किया शोक संवेदना
प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज के द्वितीय पुत्र उमेश त्रिपाठी जो पोस्ट ऑफिस में एजेंट थे। उनका आज लगभग दिन में 10:45 बजे पर शुगर की बीमारी एवं सांस में तकलीफ होने के कारण जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में निधन हो गया। उमेश जी दैनिक जागरण के पत्रकार रमेश त्रिपाठी के छोटे भाई थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव पंडित श्याम किशोर शुक्ल ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव प्रेमशंकर द्विवेदी, पीसीसी डॉ प्रशान्त देव शुक्ल, पीसीसी इरफान अली,निवर्तमान शहर अध्यक्ष कपिल द्विवेदी, जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालजी त्रिपाठी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ नीरज तिवारी ,सदर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सिंह ,अजय मौर्य,उपाध्यक्ष रामरतन तिवारी,शहर अध्यक्ष ज्योति कुमार तिवारी, महासचिव भवानी शंकर दुबे,ब्लॉक सचिव अभय तिवारी के साथ जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल आदि लोगो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों के लिए भगवान से इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Comments