नवागत थाना प्रभारी ने पत्रकारों संग की बैठक, मांगा अपराध नियंत्रण में सहयोग

प्रतापगढ
30.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवागत थाना प्रभारी ने पत्रकारों संग की बैठक,मांगा अपराध नियंत्रण में सहयोग।
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना के नवागत थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बाघराय थाना परिसर में समस्त क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ जंग में सभी का सहयोग अपेक्षित है। और पत्रकारों के साथ रहने का आभार जताया ।और कहा है कि बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी अपराध होने पर अपराधी को छोड़ेंगे नहीं। सत्य की जीत असत्य की हार करके ही बाघराय थाना को एक ऊर्जावान और सत्य की शिला बना कर दिखाएंगे।अपराधियों से कोई भी समझौता नहीं होगा चाहे वह जितना असरदार और ऊँची पकड़ वाला हो।बाघराय थाना क्षेत्र में अपराधियों और दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।नवागत थाना प्रभारी की कार्य शैली से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
Comments