पट्टी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2021 19:40
- 480

प्रतापगढ
13.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
आजादी का अमृत महोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला जज माननीय श्री संजय शंकर पाण्डेय जी के आदेश एवं माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी सिविल जज सीनियर डिवीजन सिविल कोर्ट प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी पट्टी डी पी सिंह के मार्गदर्शन मे प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के सारिनाथ इंटर कॉलेज रेडीगारापुर में निशुल्क विधिक सहायता एवं बाल अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें सारिनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री महेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इनके अधिकारों का संरक्षण लोगों की जिम्मेदारी है , बच्चों को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराएं कि वह अपना विकास कर सके।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी राम प्रकाश पाण्डेय संचालक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी ने कहा कि बाल अधिकारों का संरक्षण लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों के अधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार बच्चों को प्राप्त है ,इसके अलावा बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए पॉक्सो एक्ट 2012 का प्रावधान किया गया है । निशुल्क विधिक सहायता के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि बच्चे किसी भी समस्या के संदर्भ में तहसील विधिक सेवा समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं एवं तत्काल सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2020 के बाद जिन बच्चों के अभिभावक की कोविड-19 से मृत्यु हुई हो ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ₹4000 मासिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है एवं बालिका के 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर शादी की स्थिति में ₹101000 की सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद गौतम जी द्वारा बच्चों को अनुशासन एवं यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई ।इस अवसर पर शिक्षक महर्षि पांडे ,अभिनव पांडे, शुभम सिंह ,आनंद , रविशंकर, भास्कर ,अनुज ,हिमांशु, कमल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments