गरीबों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाते रहे ननौती के पूर्व प्रधान शिवदत्त सिंह

गरीबों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाते रहे ननौती के पूर्व प्रधान शिवदत्त सिंह

प्रतापगढ 


26.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


गरीबों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाते रहे ननौती के पूर्व प्रधान शिवदत्त सिंह 





 प्रतापगढ़ जनपद  के ब्लॉक सांगीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम ननौती के लगभग 75 वर्षीय पूर्व प्रधान शिवदत्त सिंह दरोगा जी के कोरोना संक्रमण काल में आज 26 मई 2021 को प्रातः लगभग 4:00 बजे लखनऊ के अस्पताल में कालकवलित हो जाने का समाचार मिलने पर सामाजिक संस्था मानस मंथन सहित क्षेत्र में शोक की लहर है।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर दरोगा जी को लखनऊ के अस्पताल में कई दिनों पूर्व भर्ती कराया गया था, लेकिन भरसक प्रयास के बावजूद सुयोग्य चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। उनके पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा देखने को मिला, जो उनके अच्छे व्यवहार एवं लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है।

 पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात गांव में सामाजिक सेवाओं के लिए चर्चा में आए शिवदत्त सिंह दरोगा जी ने अपनी लोकप्रियता से ग्राम प्रधान पद को सुशोभित किया और यथासंभव गरीबों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। सामाजिक, साहित्यिक और धार्मिक क्षेत्र में विशेष अभिरुचि के लिए भी वे सदैव याद किए जाते रहेंगे।

इधर कई वर्षों से शिक्षाविद पंडित भवानी शंकर उपाध्याय के निर्देशन में संचालित सामाजिक संस्था मानस मंथन के वरिष्ठ सदस्य के रूप में नियमित मासिक कार्यक्रमों में दरोगा जी की सहभागिता रही है। अपने वरिष्ठ सदस्य के निधन से मर्माहत मानस मंथन के सदस्यों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना किया है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवारीजन को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति दें।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मानस मंथन के निदेशक पंडित भवानी शंकर उपाध्याय, मनो विश्राम मिश्र, यज्ञ नारायण सिंह, परशुराम उपाध्याय सुमन, अर्जुन सिंह, यंत्री प्रसाद पांडेय, शंकरलाल मोदनवाल, डॉक्टर हृदय पाल सिंह, शिवमंगल सिंह,अशोक विमल, महावीर सिंह, आत्म प्रकाश उपाध्याय, रजनीश आदि के अलावा मंगापुर व्यापार मंडल के संरक्षक सूर्य भान सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, इंजीनियर ओमप्रकाश पांडे गुड्डू, गजराज सिंह, पवन शुक्ला, प्रेमचंद्र मिश्र, श्याम सुंदर मिश्र,दूधनाथ सिंह, संजय त्रिपाठी, अवनीश शर्मा अंकुर, श्रीमती कृष्णावती त्रिपाठी, कृष्ण लाल त्रिपाठी, बम बहादुर सिंह, श्रीराम यादव, हीरा सिंह, सुनील उपाध्याय, लाल प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्र, लालकृष्ण प्रताप सिंह, राजेश कुमार पांडेय, लाल गजेंद्र प्रताप सिंह गिरधर, पूर्व प्रमुख दृग पाल यादव, कृष्ण कुमार उपाध्याय, जय कांत शुक्ला,राजेश कोरी, राजू यादव, वंशीधर उपाध्याय आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *