प्रतापगढ़ के अधिवक्ता की बेटी शिवानी ने किया यूनिवर्सिटी ट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 January, 2022 22:40
- 555

प्रतापगढ
05.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के अधिवक्ता की बेटी शिवानी ने किया यूनिवर्सिटी टॉप,
प्रतापगढ़ के अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव की बेटी शिवानी (Shivani) ने यूनिवर्सिटी टॉप किया है। शिवानी ने विधि स्नातक की परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर जिले के साथ अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया । राजेन्द्र प्रसाद (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय प्रयागराज के चौथे दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा 4 जनवरी मंगलवार को शिवानी श्रीवास्तव पुत्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। शिवानी श्रीवास्तव रानीगंज के रामचंद्र शुक्ल मेमोरियल विधि महाविद्यालय की छात्रा है । शिवानी श्रीवास्तव की मां सूर्यांश संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्या हैं। पिता पेशे से अधिवक्ता है। बेटी को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र मिलने पर परिवार में खुशियों का माहौल है। दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति के अलावा कुलपति व उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।क्षेत्र की अन्य बेटियां भी इससे बहुत उत्साहित व प्रभावित है।
Comments