कोहडौर थाना क्षेत्र के गहरौली में मिले शव की हुई शिनाख्त

प्रतापगढ
31.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोहंडौर थानाक्षेत्र के गहरौली में मिले शव की हुई शिनाख्त
प्रतापगढ़ जनपद में बुधवार 31 मार्च 2021 की सुबह गहरौली गांव में मिले शव की शिनाख्त हो गयी है। अमेठी जिले के इस युवक की हत्या कर हत्यारों ने शव को प्रतापगढ़ की सीमा में लाकर फेंक दिया था।बता दें बुधवार सुबह कोहंडौर थानाक्षेत्र के गहरौली गांव के लोगों ने सड़क के किनारे लहूलुहान शव देखकर खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शिनाख्त के बाद घरवालों को खबर दी तो रोते बिलखते घरवाले पहुंचे। स्वजनों ने हत्या कर लाश यहां फेंके जाने की आशंका जताई। जिन दो लोगों पर घरवालों ने शक जताया है पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के मंगरा गांव निवासी 30 वर्षीय शाहबान ऊर्फ दरोगा पुत्र मो वसीर खान गांव में ही रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार रात वह घर से निकला था। बाजार से मछली खरीदने के बाद वह घर नहीं आया। किसी के घर चला गया। देररात तक वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजन परेशान हो गए। उधर, बुधवार सुबह प्रतापगढ़ जिले में कोहंड़ौर थानाक्षेत्र के गहरौली गांव के लोग खेतों की ओर निकले तो सड़क के किनारे युवक का खून से लथपथ शव देखकर सहम गए।युवक के माथे पर गहरे जख्म में थे और काफी खून बहा हुआ था। सूचना पर सीओ सिटी अभय पांडेय एसओ कोहंडौर मौके पर पहुंचे। शिनाख्त के बाद पुलिस ने घरवालों को खबर दी।
Comments