शिवम द्विवेदी को लक्ष्मण पुर ब्लाक का सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से अधिवक्ताओं में हर्ष

प्रतापगढ
05.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिवम द्विवेदी को लक्ष्मणपुर ब्लाक का सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से अधिवक्ताओं में हर्ष।
प्रतापगढ जनपद के संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र के जूनियर शिवम द्विवेदी एडवोकेट को सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा विकासखंड लक्ष्मणपुर का अपना प्रतिनिधि बनाए जाने पर अधिवक्ताओं द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। बता दें कि कोरोनावायरस के समय में सराहनीय कार्य को देखकर सांसद द्वारा अपने अभिन्न कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता को उपहार प्रदान करते हुए ब्लॉक प्रतिनिधि घोषित किया, जिससे अधिवक्ता समुदाय में खुशी की लहर देखी गई व सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री राम कुमार पांडेय, पुनीत कुमार मिश्र, एडवोकेट संदीप सिंह, राम अभिलाष यादव, भालेंदु तिवारी, अवनीश सरोज, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश सरोज, घनश्याम सरोज, पारसनाथ सरोज, शिव कुमार सिंह, संजय पांडेय,राजीव त्रिपाठी, कुलदीप त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ला, नीलेश तिवारी, अनिल मिश्रा, घनश्याम मिश्रा आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Comments