भक्ति भावना के साथ निकली कलश यात्रा, सात दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2022 23:27
- 659

प्रतापगढ
26.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भक्ति भावना के साथ निकली कलश यात्रा, सात दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ
प्रतापगढ़। प्रतापगढ जनपद के तहसील कुंडा से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुंडा- प्रतापगढ़ रोड पर खेमीपुर के पास बडूपुर गांव में सीताराम यादव के संयोजकत्व में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा प्रारंभ होने के पूर्व गुरुवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जहां कथा के मुख्य यजमान सीताराम यादव उनकी धर्मपत्नी नीता यादव व तुलसीराम यादव ठेकेदार के अलावा बड़ी संख्या में पीला वस्त्र धारण किए हुए महिलाओं ने अपने सिर पर आस्था का कलश रखकर क्षेत्र के शिवालयों समेत जयकारे के साथ गांव का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण करने के पश्चात कलश यात्रा का आयोजन स्थल पर समापन हुआ। जहां पर कथावाचक पंडित संजय कृष्ण जी महाराज वृंदावन धाम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना व बेदी का पूजन संपन्न कराया। कथा का शुभारंभ 27 मई शुक्रवार से प्रारंभ होगा। कथा प्रवचन प्रतिदिन द्वितीय बेला 3:00 बजे से प्रारंभ होकर सायंकाल कथा समाप्ति तक चलेगा। श्रीमद् भागवत कथा आयोजक सीताराम यादव ने भगवत प्रेमी भक्तों से कथा में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है। इस मौके पर राधेश्याम यादव, श्याम लाल यादव, मेवालाल, घनश्याम यादव, हरकेश कुमार, अवधेश प्रसाद, शैलेश कुमार, गौतम जी, भीमसेन, अजीत कुमार, सपा जिला सचिव पुरुषोत्तम यादव, रंजीत कुमार, महेश कुमार, अमित कुमार, फुन्ना भाई तथा अभय यादव समेत बड़ी संख्या में भक्तगण कलश यात्रा में शामिल रहे।
Comments