यूक्रेन से अपने जन्मस्थान परियांवा पहुंचे शाहनवाज, परिजनों में हर्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2022 11:05
- 508

प्रतापगढ
06.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यूक्रेन से अपने जन्मस्थान परियावां पहुंचे शाहनवाज,परिजनों में हर्ष
प्रतापगढ जनपद के परियांवा निवासी छात्र शाहनवाज यूक्रेन की राजधानी कीव में रहकर मेडिकल में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की तैयारी कर रहे पढ़ाई कर रहे थे।शाहनवाज पुत्र मो0 शमीम मंसूरी (मन्ना) दिल्ली से फ्लाइट द्वारा रविवार को लखनऊ पहुँचे। जहाँ दोपहर 01 बजे अपने घर परियावां सकुशल वापस लौटने पर परिजनों में खुशी के आंसू छलक पड़े।परिजनों ने परवर दिगार का शुक्रिया अदा किया। वहां के हालात का मंजर बताते हुए शाहनवाज खामोश हो जाते रहे। शाहनवाज के अब्बू मुन्ना मंसूरी बताते है कि एक ही लड़का है जिसको अच्छी पढाई के लिए यूक्रेन भेजा। इंशाअल्लाह चाहेगा तो वहां के हालात जल्द ठीक हो जाएगा।बता दे कि शाहनवाज सपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मो0 अनीस मंसूरी के भतीजे है।
Comments