कोरोना गाइडलाइन के तहत हुआ नव निर्वाचित प्रधानो का शपथग्रहण

कोरोना गाइडलाइन के तहत हुआ नव निर्वाचित प्रधानो का शपथग्रहण

प्रतापगढ 


25.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कोरोना गाइड लाइन के तहत हुआ नवनिर्वाचित प्रधानों का शपथग्रहण 




ग्राम पंचायतो के निर्वाचित प्रधानों को मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन के तहत शपथ दिलाई गयी। स्थानीय विकासखण्ड मुख्यालय पर तीन ग्राम पंचायतो के निर्वाचित प्रधानों को एसडीएम की मौजूदगी में शपथ दिलायी गयी। इनमें ब्लाक के खजुरी की माया देवी तथा पूरे तिलकराम की निशा व सलेम भदारी के जावेद को ग्राम पंचायत के प्रधान के रूप मे शपथ दिलाया गया। वहीं विकासखण्ड के बयालिस निर्वाचित प्रधानों को भी न्याय पंचायत स्तर पर शपथ दिलायी गई। हालांकि कुछ ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी के सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण शपथ न होने से निर्वाचित प्रधानो के चेहरे पर निराशा भी देखी गई। ब्लाक सभागार में शपथ कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम राहुल यादव ने निर्वाचित प्रधानों से कोरोना महामारी में जरूरतमंदो की सेवा में जुटने का आहवान किया। कार्यक्रम का संयोजन बीडीओ मुनव्वर खां तथा संचालन एडीओ पंचायत कौशलेंद्र शुक्ल ने किया। इस मौके पर सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं लक्ष्मणपुर तथा सांगीपुर एवं रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड मुख्यालयों पर मंगलवार को पैतालिस-पैंतालिस नवनिर्वाचित प्रधानों को पद भार ग्रहण कराया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *