शिक्षक दिवस पर याद किये गये राधाकृष्णन।

शिक्षक दिवस पर याद किये गये राधाकृष्णन।

शिक्षक दिवस पर याद किये गये राधाकृष्णन।


महमूदाबाद ,सीतापुर।


जनपद सीतापुर में पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इण्टर कालेज सहित कई अन्य कालेजो में शिक्षक दिवस मनाया गया।जो कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। और डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद बहुत ही दूरदर्शी एवं शिक्षकों के प्रति बहुत ही आदर रखने वाला आपका व्यक्तित्व था। उनकी यह इच्छा भी थी की उनके जन्मदिवस को शिक्षकों को समर्पित करते हुए शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए। शिक्षक एवं समय दोनों शिक्षा देते हैं । जो शिक्षक की बातों पर अमल नहीं करते है। तो समय आने पर उन्हें सिखाता है कि शिक्षक समाज की दिशा और दशा बदलने का हुनर रखते हैं।और  समाज को मार्गदर्शन देते हैं। इसलिए शिक्षक को समाज के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए । और उपरोक्त उद्गार पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल ने व्यक्त किए । और उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक अंशुल अवस्थी , अजय शास्त्री ,अरुण वर्मा ,स्वप्निल शुक्ला ,रामचंद्र पटेल , अरविंद वर्मा , नरेंद्र वर्मा ,कार्यालय प्रभारी संदीप वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए ।


रिपोर्ट : मनोज कुमार सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *