चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़



06.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार


 

प्रतापगढ जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 गोपालजी दुबे मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के भिटारा बैरियर के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 288/21 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त नईमुद्दीन पुत्र हबीब अहमद व गयासुद्दीन पुत्र बहाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.  नईमुद्दीन पुत्र हबीब अहमद निवासी रामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।02.  गयासुद्दीन पुत्र बहाजुद्दीन निवासी रामपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-  उ0नि0  गोपालजी दुबे मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *