टी0डी0एस0 पर कलेक्ट्रेट सभागार में सेमिनार का हुआ आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2021 20:29
- 466

प्रतापगढ
10.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टी0डी0एस0 पर कलेक्ट्रेट सभागार में सेमिनार का हुआ आयोजन
आयकर अधिकारी (टी0डी0एस0) सुल्तानपुर सुनील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, जिले के चार्टड अकाउटेण्ट के साथ टी0डी0एस0 पर एक सेमिनार का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में चार्टड अकाउटेण्ट अर्पित खण्डेलवाल, अनुज खण्डेलवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ मिश्र एवं अन्य सम्मानित अधिवक्तागण सम्मिलित हुये। कार्यशाला में स्रोत पर आयकर कटौती (टी0डी0एस0) तथा आयकर सम्बन्धी समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ और उनका समाधान बताया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू के संयोजन में आयोजित कार्यशाला में सभी सरकारी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी भी शामिल हुये। बैठक में टी0डी0एस0 एवं आयकर सम्बन्धी समस्यायें बतायी गयी जिनका आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक इन्द्रपाल ने समाधान बताया एवं सभी जटिल समस्याओं का समाधान हुआ जो व्यवहारिक रूप से आहरण वितरण अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को फेस करना होता है।
Comments