सार्वजनिक शौचालयों के पैसे की बंदरबांट कर लाखों का घपला कर गया पंचायत सेक्रेट्री
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 July, 2022 23:01
- 574

प्रतापगढ
01.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
सार्वजनिक शौचालयों के पैसे की बंदरबांट कर लाखों का घपला कर गया पंचायत सेक्रट्री
प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज ब्लाक के रायगढ़ के सामुदायिक शौचालयों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय बनती जा रही है। बाबागंज ब्लॉक के रायगढ़ गांव में सामुदायिक शौचालयों के ताले नहीं खुले और खातों में से लांखो का भुगतान भी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों और पंचायत सचिव के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी इसमें मिले हुए रहें वही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया हैं,वही लाखों रुपये से बने सामुदायिक शौचालय आज भी ताला जड़े हुए खडे़ हैं। इनके निर्माण में घोटाले की दुर्गध आ रही है। विकासखंड बाबागंज के रायगढ़ में ग्राम प्रधान व सचिव की भारी लापरवाही सामने आई है,जिनसे विकासखंड बाबागंज की रायगढ़ ग्राम सभा का है,पूरा मामला पंचायत सेकेट्री और ग्राम प्रधान रायगढ़ ने मिलकर सामुदायिक शौचालय के पैसा का इतना बंदरबांट किया है। कि सामुदायिक शौचालय मात्र नाम का है,काम का नही और सामुदायिक शौचालय का सेफ्टी टैंक अधूरा टूटा बनाया गया है। अधूरे दरवाजे लगे हैं, टाइल्स पूरी तरह से उखड़ चुकी है, इंडिया मार्का नल भी आज चल रहा हैं और मोटर भी चालू हुई है। सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद मिलता है।इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन हैं। केंद्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना की दुर्दशा ग्राम सभाओं में आकर देखी जा सकती है।
Comments