गंगा एक्सप्रेस वे की धीमी प्रगति पर खफा हुए एसडीएम

गंगा एक्सप्रेस वे की धीमी प्रगति पर खफा हुए एसडीएम

प्रतापगढ 


15.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



गंगा एक्सप्रेस वे की धीमी प्रगति पर खफा हुए एसडीएम



 गंगा एक्सप्रेसवे में भूमि अधिग्रहण की धीमी प्रगति को लेकर एसडीएम लालगंज  राहुल यादव ने शनिवार को खासी नाराजगी जताई। तहसील सभगाार में एक्सप्रेसवे के भूमि अधिग्रहण को लेकर अभी तक की प्रगति धीमी होने पर उन्होनें सम्बन्धित लेखपालों को जमकर कर्रा किया। एसडीएम ने अगले सप्ताह बुधवार तक भूमि के एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के पक्ष में विक्रय में प्रगति संतोषजनक न होने पर मातहतो के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी। वहीं एसडीएम राहुल यादव ने तहसील में दैवीय आपदा के कार्यो में भी मातहतो को तत्परता तथा पारदर्शिता के कडे निर्देश दिये। कोविड-19 महामारी को लेकर भी राजस्वकर्मियों को पुलिस तथा नगर पंचायत व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर दायित्वों के निर्वहन में सजगता बरतनें को कहा। बैठक में तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर अब तक निबंधन कार्यालय में हुई प्रगति की एसडीएम को जानकारी दी। बैठक में नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, आरके रामलोचन त्रिपाठी, रामचंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *