जनपद के महाविद्यालय, विद्यालय, मदरसा संस्थाएं छात्रवृत्ति योजना हेतु राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराएं

प्रतापगढ
29.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद के महाविद्यालय, विद्यालय, मदरसा संस्थायें छात्रवृत्ति योजना हेतु राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करायें
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थाओं के पंजीकरण में जनपद की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया है कि इस कार्य हेतु एक अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार जनपद के समस्त महाविद्यालय, विद्यालय, मदरसा को पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने समस्त महाविद्यालय, विद्यालय, मदरसा के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर यदि आपकी संस्था अभी तक पंजीकृत नही है तो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वितीय तल विकास भवन में कम्प्यूटर आपरेटर अम्बे प्रसाद यादव (9453538614) से सम्पर्क कर पंजीकरण करायें।
Comments