बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एसबीआई ने पीएचसी को दिए चिकित्सीय उपकरण

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एसबीआई ने पीएचसी को दिए चिकित्सीय उपकरण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट- पवन द्विवेदी


बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एसबीआई ने पीएचसी को दिए चिकित्सीय उपकरण


रायबरेली-लालगंज क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आरेडिका शाखा की ओर से दस लाख रुपए मूल्य के जरूरी चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराए गए।

इसको लेकर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में समारोह आयोजित हुआ। अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने शाखा प्रबंधक और एसबीआई के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बैंक की ओर से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 लाख कीमत के चिकित्सीय उपकरण व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई।

बताया कि बैंक प्रतिवर्ष इस तरह के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहता है। उन्होंने आगे भी सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कहा कि कोरोना विभीषिका के दौरान बैंक ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए की अस्पतालों में कई ऑक्सीजन प्लांट लगाए।

इसी कड़ी में आरेडिका परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के मैनेजर अजय कुमार ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐहार को चुना। अस्पताल में तैनात डॉ. रेनू मौर्य, फार्मासिस्ट दिलीप कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ. निधि गौतम, वार्ड बाय उदेन्द्र पाल सहित क्षेत्रीय लोगों ने शाखा प्रबंधक अजय कुमार और बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *