समस्याओं को लेकर मीटर रीडर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2021 22:25
- 445

प्रतापगढ
08.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समस्याओं को लेकर मीटर रीडर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ में विद्युत वितरण खण्ड के स्थानीय कार्यालय में मीटर रीडर कर्मचारियों ने सोमवार को विभिन्न मामलों को लेकर एसडीओ विद्युत को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा है कि विद्युत मीटर रीडिंग कार्य में आऊटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत मीटर रीडरों को परेशान किया जा रहा है। कर्मचारियों ने एसडीओ के माध्यम से प्रबन्ध निदेशक को भेजे गये ज्ञापन ने कहा है कि एजेन्सी ने पिछले छह माह से कर्मचारियों को वेतन तक का भुगतान नहीं किया है। ज्ञापन में दैनिक मजदूरी के मानक तथा अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग उठाई गई। एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार ने कर्मचारियों को समस्या के समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर कौशलेन्द्र पाण्डेय, अभय सिंह, गणेश सोनी, प्रमोद पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, कृपाशंकर, प्रमोद मिश्रा, प्रशान्त आदि शामिल रहे।
Comments