सड़क पर विशालकाय अजगर को देख सहमे लोग,कुछ देर लिए वाहन की रुकी रफ्तार
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज
विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
सड़क पर विशालकाय अजगर को देख सहमे लोग,कुछ देर लिए वाहन की रुकी रफ्तार
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में जंगल के बीच बिछिया- गिरिजापुरी मार्ग पर पेट्रोलपंप के निकट सोमवार की रात राहगीरों को सड़क पार करते समय एक विशाल अजगर सांप दिखाई पड़ा। अजगर को सड़क पार करता देख राहगीर रुक गए। अचानक विशालकाय अजगर को देख सभी सहम उठे। उधर से निकल रहे वाहनों की रफ्तार थम गई। 
इस दौरान कुछ देर बाद सड़क पर रेंगते हुए सड़क के दूसरी ओर जंगल में चला गया। राहगीरों कारीकोट निवासी अभयजीत प्रजापति व घोसियाना निवासी आज़ाद घोसी ने अपने फोन में अजगर की तस्वीर कैद कर ली । इस दौरान अजगर के सुरक्षित सड़क पार करने के बाद आवागमन पुनः शुरू हो गया ।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments