प्रमोद व मोना कल सौंपेंगे विकास परियोजनाओं की सौगात
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 November, 2021 23:56
- 441

प्रतापगढ
17.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद व मोना कल सौपेगें विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रतापगढ़ जनपद रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी कल गुरूवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं से जुडी कई सौगात सौपेगें। क्षेत्रीय विधायक मोना पूर्वान्ह साढे ग्यारह बजे क्षेत्र के रायबरेली वाराणसी नेशनल हाइवे से जुडे एक बडी सड़क परियोजना के निर्माण कार्य के शुभारंभ व प्रवेश द्वार के भूमिपूजन मे शामिल होगीं। इसके बाद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना सराय जानमती के बबुरी तथा पूरे जोधा व सराय नरायन सिंह असरही मे जनसभाओं को संबोधित करेगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।
Comments