भ्रष्टाचारियों को मिल रही लगातार नई नई सौगात

भ्रष्टाचारियों को मिल रही लगातार नई नई सौगात

प्रतापगढ 


16.05.2022


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


भ्रष्टाचारियों को मिल रही लगातार नई नई सौगात



प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद  में वर्तमान समय में भ्रष्टाचार के मामले में बाबागंज ब्लाक की कुछ ग्राम पंचायत ऐसी हैं जो सबसे अव्वल हैं। बाबागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत फतूहाबाद में अगर बात करें भ्रष्टाचार की,तो भ्रष्टाचार चरम सीमा को छू रहा है। संपर्क मार्ग में घोटाले के चक्कर में प्रधान फतूहाबाद तथा ग्राम पंचायत सचिव यह भूल गए की मनरेगा योजना के तहत स्थलीय तौर पर कार्य को पूर्ण कराना होता है,और उसके पश्चात ही भुगतान करवाया जाता है।जबकि ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से कल्लू के चक से प्रभु के चक तक स्थित संपर्क मार्ग तथा विशाल के घर से पवन के घर तक का संपर्क मार्ग बिना कार्य कराए ही भुगतान ले लिया गया।ग्रामीणों ने जब इस घोटाले की जानकारी की तब उसने मामले की जांच के लिए जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को लिखित पत्र भेजा है। घोटाले का आलम यह रहा कि मृतक हरिश्चंद्र के खाते में आवास की मजदूरी व किस्त भेज दी गई।साथ ही मनरेगा के मजदूर के तौर पर लगा जॉब कार्ड संख्या 1046 जिसमें उक्त जॉब कार्ड धारक सिकंदर जोकि पूरे जनकपुर का है।उसके खाते में लगातार पैसे भेजे जाते हैं।जबकि गाइडलाइन के अनुसार गांव का ही मजदूर मनरेगा योजना में मजदूरी कर सकता है।हाल ही में वर्ष 2021-22 में बनवाई गई इंटरलॉकिंग जोकि प्रधान के घर तक जाती है।उसमें भी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने जमकर धांधली की। तथा उक्त इंटरलॉकिंग में घटिया ईटों का उपयोग किया गया जिस कारण से इंटरलॉकिंग समय से पहले ही उखड़ गई,जिस पर न तो अधिकारियों का ध्यान गया और ना ही खंड विकास अधिकारी का।अब सवाल यह है!कि मामले में खंड विकास अधिकारी बाबागंज तथा जिले के आला अफसर क्या संज्ञान लेते हैं?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *