कल मिलेगी पट्टी क्षेत्र के लोगों को 301 परियोजनाओं की सौगात
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 November, 2021 19:39
- 442

प्रतापगढ
24.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कल मिलेगी पट्टी क्षेत्र के लोगों को 301 परियोजनाओं की सौगात
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी विधानसभा में चुनाव की घोषणा के पहले 25 नवंबर को 301 विकास परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण, क्षेत्र वासियों को जल्द ही मिलेगा मंत्री मोती सिंह के प्रयासों से विकास का तोहफा।पट्टी विधानसभा के विकास पुरूष कहे जाने वाले मोती सिंह लगातार क्षेत्र को दे रहे है विकास की सौगात, 25 नवंबर को पट्टी विधानसभा के नरायनपुर चौराहे पर 11 बजे मंत्री मोती सिंह करेंगे जनसभा को सम्बोधित। सदर विधायक राजकुमार पाल व संयुक्त विकास आयुक्त प्रयागराज मंडल भी मंच पर रहेंगे मौजूद,जनसभा की तैयारियों में जुटे समर्थक, लगाया जा रहा है भव्य पंडाल। जुटेगा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम, मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने दी जानकारी।
Comments