भगवान आपके कर्मों से ही प्रसन्न होते हैं--सत्यम जी महराज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 January, 2022 20:36
- 575

प्रतापगढ
10.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भगवान आपके कर्मों से ही प्रसन्न होते है--- सत्यम जी महराज
जब मनुष्य किसी और के लिए शुभ करता है तो परमात्मा उसके लिए अधिक शुभ करता है।उक्त प्रसंग प्रसिद्ध कथा वाचक सत्यम महाराज जी ने विश्व कल्याण एवं शान्ति के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के तीसरे दिन वन्दना मैरेज हाल प्रेमनगर कुंडा में भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कही।उन्होंने कथा क्रम में बताया कि पवित्र श्रीमद् भागवत ग्रंथ का प्रत्येक श्लोक मानव जीवन के लिए उपयोगी एवं सार्थक है।भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो....भजन सुनकर श्रोता भक्त झूम उठे।श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक श्री सत्यम महाराज जी ने भागवत कथा के महात्यम का सुन्दर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया।कथा के तीसरे दिवस पर उपजिलाधिकारी कुंडा सतीश चन्द्र त्रिपाठी,वीपी रामानुजन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अरूणेन्द्र मिश्रा,मीरा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय त्रिपाठी,शिक्षक जोखू लाल साहू,सभी पत्रकार साथी आदि भारी संख्या में मौजूद भक्तों ने महाराज जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया।
Comments