ससुर की हत्या में आरोपित आंगनबाड़ी कार्यकत्री गई जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 20:13
- 449

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ससुर की हत्या में आरोपिता आंगनबाड़ी कार्यकत्री गई जेल
पिछले वर्ष ससुर की हुई हत्या में नामजद आरोपिता आंगनबाडी कार्यकत्री को प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। कोतवाली के महिमापुर निवासी रामहरख कोरी की बीती छब्बीस मई को लालगंज से घर जाते समय उदियापुर के समीप अज्ञात आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने अपनी पत्नी ऊषा देवी तथा दो तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। मृतक की बहू पर आरोप है कि उसने आरोपियों से मिलकर हत्या की घटना अंजाम दिलवायी। पुलिस ने विवेचना के तहत इसके पहले प्रकाश मे आये आरोपी सराय रायजू गांव के बब्बन उर्फ तौहीद को जेल भेजा है। जेल गया आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उषा के कहने पर रामहरख की स्वयं तथा कम्भीट निवासी मो. नियाज के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपिता को शनिवार की सुबह उसके घर से धर दबोचा। जेल गई आरोपिता ऊषा आंगनबाड़ी केंद्र सराय रायजू में कार्यकत्री है। घटना में पुलिस फरार आरोपी मो. नियाज की तलाश मे जुटी हुई है।
Comments