स्वयं सहायता समूह के उत्पादों हुई सराहना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2021 21:04
- 466

प्रतापगढ
01.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की हुई सराहना
प्रतापगढ़ जनपद के लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के सभागार मे सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद की गुणवत्ता का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे दीपावली के पर्व पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा सुरक्षात्मक उत्पाद के स्टॉल के जरिए प्रदर्शित मोमबत्ती, अगरबत्ती, खिलौने, फलों, से निर्मित उत्पाद व खाद्यान्न सामग्रियों की ग्रामीणों ने सराहना की। वहीं स्वयं सहायता समूहों ने स्वनिर्मित उत्पादों के जरिए धनसंग्रह का मिशन की मजबूती का संकल्प भी जताया है। कार्यक्रम का संयोजन ब्लाक मिशन प्रबंधक रविप्रसाद तिवारी ने किया। संचालन सुनील पटेल ने किया। इस मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने मिशन के उत्पादों को लेकर हौसला आफजाई भी की।
Comments