बलिया में पत्रकारों को रिहा करने के लिए पट्टी में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 April, 2022 23:16
- 464

प्रतापगढ
07.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बलिया में पत्रकारों को रिहा करने के लिए पट्टी में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़।यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में पत्रकार को साजिशन फंसाने और तीन पत्रकारों को जेल भेजने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने नाराजगी जताई है और पट्टी में एक बैठक करके उप जिलाधिकारी पट्टी को अपनी मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को पट्टी तहसील के सामने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई पट्टी के तहसील अध्यक्ष अंकित पाठक की अगुवाई में बैठक की गई।जिसमें सभी लोगों ने तीनों पत्रकारों को आरोपी बनाए जाने पर आपत्ति जताई और प्रशासन कार्य को नहीं बताया।अंकित पाठक ने कहा कि अगर जल्द से जल्द निर्दोष पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया तो पत्रकार संघ इसके संबंध में आंदोलन करने पर विवश होगा। प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई।उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की गई।साथ ही साथ मान्यता नियमावली में संशोधन कराने की मांग की गई । उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर उसकी जांच क्षेत्राधिकारी स्तर से कराने की मांग की गई।उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक को ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से अंकित पाठक, महामंत्री आलोक कुमार पांडेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी पाठक बिंदु,उपाध्यक्ष अंकित पांडेय,मुख्य महासचिव अमित चौरसिया,सचिव अभिषेक शुक्ला,कोषाध्यक्ष हर्ष कौशल, मंत्री गोपीनाथ पांडेय सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Comments