प्रतापगढ में स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया वैक्सीन से संतृप्त

प्रतापगढ में स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया वैक्सीन से संतृप्त

प्रतापगढ 


22.01.2021


रिपोर्ट- मो हसनैन हाशमी 



  प्रतापगढ में स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया वैक्सीन से संतृप्त


 प्रतापगढ़ जनपद में  कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुक्रवार को सीएचसी लालगंज  मे द्वितीय चरण के तहत दो सौ तेरह लोगों को वैक्सीन से लाभान्वित किया गया। सीएचसी परिसर मे सुबह एसडीएम राम नारायण की देखरेख मे स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा बहुओं को टीकाकरण से लाभान्वित किये जाने की शुरूआत हुई। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने वैक्सीन लगवाये जाने के प्रबन्धन की स्वयं देखरेख करते दिखे। सीएचसी मे अधीक्षक डा. अरविंद ने पहला टीका स्वयं लगवाया। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एसएमओ डा. मोनिका ने वैक्सीन अभियान के संचालन का औचक निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर मे वैक्सीन लगवाए जाने को लेकर कडा एहतियात भी बरता गया। वहीं ट्रामा सेंटर मे सुरक्षा के भी प्रबन्ध दिखे। वैक्सीन के लाभार्थियों का प्रवेश द्वार पर नियमानुसार पंजीकरण की सत्यापन कार्रवाई भी अफसरों ने की। समाचार भेजे जाने तक लक्ष्य के सापेक्ष दो सौ तेरह लोग वैक्सीन से लाभान्वित हुये दिखे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *