नर्सिंग होम संचालक की लापरवाही से युवक की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 April, 2022 21:46
- 553

प्रतापगढ़
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नर्सिंग होम संचालक की लापरवाही से युवक की मौत
प्रतापगढ। चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप पीड़ित की तबियत खराब होने पर प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के शकरदहा स्थित एक नर्सिंग होम मे भर्ती हुआ था श्रवण कुमार। मरीज को चार दिनों तक इलाज के नाम पर होती रही धन उगाही। हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम संचालक ने प्रयागराज के अस्पताल मे कराया था भर्ती इलाज के दौरान युवक की मौत। परिजनों में मचा कोहराम। घर का इकलौता कमाने वाला था श्रवण कुमार। पीड़ित पिता ने नर्सिंग होम संचालक की सीएमओ से की शिकायत शिकायत के बाद भी सीएमओ प्रतापगढ़ ने अभी तक नही की कोई कार्रवाई। आरोपी नर्सिंग होम संचालक पीड़ित परिवार पर समझौते का बना रहा दबाव। गांव से लेकर बिहार ब्लॉक मुख्यालय तक फैला है,झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध नर्सिंग होम का जाल। सीएमओ के संरक्षण में चल रहे मानक विहीन अस्पताल। झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी से कर रहे खुला खिलवाड़। सूत्रों की मानें तो सालों से जमें सीएमओ के कारखास हर महीने अवैध नर्सिंग होम संचालको से मोटी रकम की करते हैं वसूली,योगीराज में रामभरोसे चल रहा प्रतापगढ़ का स्वास्थ्य महकमा।
Comments