दिव्यांगजन दुकान निर्माण संचालन योजना का उठाएं लाभ, विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें

दिव्यांगजन दुकान निर्माण संचालन योजना का उठाएं लाभ, विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें

प्रतापगढ 




07.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



दिव्यांगजन दुकान निर्माण संचालन योजना का उठाये लाभ, विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें





प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु दुकान निर्माण संचालन ऋण योजनान्तर्गत आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे है। इस योजनान्तर्गत आवेदक को दुकान निर्माण संचालन हेतु रूपये 10 हजार का ऋण दिया जाता है जिसमें रूपये 7500 पर 04 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज एवं रूपये 2500 अनुदान स्वरूप दिया जाता है। उन्होने दुकान निर्माण संचालन ऋण हेतु पात्रता एवं शर्तो के सम्बन्ध में बताया है कि आवेदक जनपद का निवासी हो, आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, आवेदक उ0प्र0 का स्थायी निवासी या कम से कम पॉच वर्ष से उसका अधिवासी हो, आवेदक किसी अपराधिक मामले में दण्डित न किया गया हो एवं उसके द्वारा पूर्व में कोई ऋण बकाया न हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक का राष्ट्रीयकृत बैंकों में संचालित बैंक खाता सम्बन्धी बैंक पासबुक, नवीनतम दिव्यांगता दर्शाती हुई फोटोग्राफ होनी चाहिये। इच्छुक पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प में जाकर निर्धारित प्रारूप पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र लोकवाणी के माध्यम से स्थापित जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से किया जा सकेगा। विभागीय वेबसाइट http://divyangjandukan.up.gov.in  है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *