राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत जनपद में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का होगा संचालन

प्रतापगढ
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत जनपद में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का होगा संचालन
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत जनपद में राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (एन0ए0आई0पी0) फेज-3 का संचालन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि जनपद के समस्त गांवों में उपलब्ध प्रजनन योग्य समस्त पशुओं को कार्यक्रम अन्तर्गत निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान से आच्छादित किया जायेगा जिससे जनपद को योजनान्तर्गत पूर्ण रूप से संतृप्त किया जा सके। जिन गांवों को एन0ए0आई0पी0-1 एवं 2 अन्तर्गत आच्छादित नहीं किया गया है उन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। गर्भधारित दर के आधार पर योजनान्तर्गत प्रथम कृत्रिम गर्भाधान के उपरान्त सफल गर्भाधारण प्राप्ति की स्थिति में रूपये 150 एवं द्वितीय कृत्रिम गर्भाधान के पश्चात् सफल गर्भाधान प्राप्ति पर रूपये 100 की अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को प्रदान की जायेगी। धनराशि रूपये 50 प्रति कृत्रिम गर्भाधान एवं रूपये 100 प्रति उत्पन्न संतति प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं हेतु यथावत है। उन्होने बताया है कि पैरावेट/पशुमित्र को उनके मांग के अनुसार अच्छे नस्ल का सीमेन स्ट्राज एवं एल0एन0टू0 सम्बन्धित पशुचिकित्साधिकारी द्वारा आपूर्ति की जायेगी। कार्यक्रम अन्तर्गत किये गये कृत्रिम गर्भाधान एवं तत्सम्बन्धी अन्य विवरण यथा (गर्भ परीक्षण/उत्पन्न संतति) को रियल टाइम बेसिस पर इनाफ पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है। कार्यक्रम अन्तर्गत उत्पन्न 300 संतति/प्रति जनपद के अनुसार पैरेन्टेंज टेस्टिंग भी की जायेगी। भारत सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में कृत्रिम गर्भाधान कार्य में कार्यरत समस्त एजेंसियों (बायफ/दुग्ध सहकारी संघ/एन0जी0ओ0) को इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है एवं उनके द्वारा किये गये विवरण को भी इनाफ पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डा0 अशोक कुमार वर्मा मोबाइल नम्बर 9792308462 से सम्पर्क कर योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Comments