लालगंज उप डाकघर में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2022 23:27
- 641

प्रतापगढ
26.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लालगंज उपडाकघर में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
प्रतापगढ़। बुधवार को लालगंज उपडाकघर में अभिषेक कुमार सिंह डाक निरीक्षक लालगंज का स्थानान्तरण डाक निरीक्षक मिर्जापुर के पद पर हो गया। जिसके उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में उनके द्वारा किए गए कार्य को लालगंज डाकघर के सभी पदाधिकारियों ने याद किया और सराहा। डाक कर्मी ऋषभ सिंह ने श्री अभिषेक कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर विदाई दिया।उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य को सभी वक्ताओं ने बारी बारी से याद करते हुए बताया कि हम सभी को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने की जरूरत है और वहीं डाक कर्मी विकास सिंह ने बताया कि मो. मोसिन खान को डाक निरीक्षक लालगंज पद पर कार्यभार ग्रहण कराया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता उपडाक घर लालगंज विजय बहादुर सिंह ने की। मुख्य अतिथि डाक निरीक्षक डी. डी. गुप्ता और मनीष कुमार एसडीआई प्रतापगढ़ रहे। इस अवसर पर अकबाल बहादुर सिंह डाक सहायक, निशान्त डाक सहायक लालगंज, सुधीर मिश्रा पोस्ट मास्टर सगरा, ऋषभ सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।।
Comments