मुकेश मिश्रा बने समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 January, 2022 09:10
- 427

प्रतापगढ
02.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुकेश मिश्रा बने समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष
प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से डॉ. मुकेश मिश्रा निवासी ग्राम डगरारा देवापुर को समाजवादी छात्रसभा जनपद प्रतापगढ़ का जिलाध्यक्ष नामित किया गया है।मुकेश मिश्रा को बधाई देने के लिए उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। अब सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर रविवार को युवा नेता मुकेश मिश्रा निवासी ग्राम डगरारा देवापुर को जिलाध्यक्ष नामित किया। जिलाध्यक्ष को वरिष्ठ नेताओं से परामर्श करके 15 दिनों में जिला कमेटी गठित कर अनुमोदन के लिए प्रदेश कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अंत में जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, युवा नेता संजय पाण्डेय सहित समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैं पार्टी के लिए दिन प्रतिदिन तन मन और सक्रियता के साथ लगा रहूँगा और पार्टी को मजबूती प्रदान करूँगा।
Comments